Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद पर Pawan Kalyan का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

2024-09-22 154

Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में जबसे तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के प्रसाद वाले लड्डू (Trupati Balaji mandir prasad) में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट सामने आई है तबसे बवाल मचा हुआ है। सियासत में भूचाल आया हुआ है। तो वहीं इस विवाद के बढ़ने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण (Pawan kalyan) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह आज से 11 दिन का प्रायश्चित उपवास (pawan kalyan penitential fast) शुरू करेंगे. 11 दिनों के प्रायश्चित दीक्षा यानी उपवास पर जाने से पहले पवन कल्याण ने एक मैसेज भी लिखा।

#TirupatiBalajiMandir #TirupatiLadduControversy #PawanKalyan #Pawankalyanfast #Deputycm
~HT.318~PR.85~ED.346~GR.125~

Videos similaires